विधानसभा अध्यक्ष पद का कर रहे दुरूपयोग, नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र, लगाए आरोप

Opposition leader wrote a letter to the Speaker: नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर को पत्र लिख की उन्हींं का शिकायत

  •  
  • Publish Date - June 29, 2022 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

govind singh latter

Opposition leader wrote a letter to the Speaker:  भोपाल। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर संवैधानिक पद की मर्यादा और स्थापित परंपराओं को ताक पर रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आप ऐसे पद पर बैठे हैं, जो निष्पक्ष रूप से कार्य करने के लिए जाना जाता है। इसके बावजूद आपने पद की गरिमा और मर्यादा को तोड़ा है।

ये भी पढ़े-  अमेरिकी राज्यों के गवर्नरों और अधिकारियों ने भारत से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर जोर दिया

Opposition leader wrote a letter to the Speaker:  डॉ. सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पद की गरिमा और मर्यादा का ध्यान न रखकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे अपने बेटे राहुल गौतम के लिए चुनाव प्रचार किया। इससे विधानसभा सदस्यों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैंने कई विधानसभा अध्यक्षों की कार्यप्रणाली देखी है। कोई भी अध्यक्ष शायद ही किसी नेता, मंत्री या पार्टी के कार्यालय गया हो, लेकिन आप पद की गरिमा के विपरीत हर जगह पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़े-  अगर आपको पास कोई विकल्प नहीं है तो फिर योद्धा की तरह रवैया क्यों ना अपनाएं: हुड्डा

Opposition leader wrote a letter to the Speaker:  आपने जो काम किया है, वह असंवैधानिक है और पद की गरिमा के अनुकूल भी नहीं है । संविधान के अनुसार आप विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के संरक्षक हैं। यदि सदन के सर्वोच्च पद पर बैठे अध्यक्ष राजनीति में खुलकर भाग लेंगे, तो विपक्ष उनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकता है।

ये भी पढ़े-  फर्जी चेक से 29.42 लाख रुपये निकालने का आरोपी बैंक प्रबंधक गिरफ्तार

Opposition leader wrote a letter to the Speaker:  गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जिला पंचायत के चुनाव में अपने बेटे के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने एक गांव गए थे। जिसके बाद कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आप संवैधानिक पदों का दुरूपयोग कर रहे हैं।