भोपाल । उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में आज से मोबाइल प्रतिबंधित है। मंदिर परिसर में मोबाइल फोन रखने के लिए विशेष प्रकार के लाकर बनाए गए है। मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग करने पर 200 रु का जुर्माना लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि तीन स्थानों पर 10 हजार लाकर बनाए गए है। इस मामले में उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े : आज का राशिफल : ये तीन राशि वाले रहे सावधान, नहीं तो बिगड़ सकते है सारे काम
महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले सभी तीनों द्वार पर मोबाइल रखने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु यदि बिना मोबाइल के मंदिर पहुंचेंगे तो उन्हें मोबाइल लॉकर में रखने की औपचारिकता से निजात मिलेगी। इसके बाद भी जो श्रद्धालु मोबाइल के साथ पहुंचेंगे उन्हें मंदिर समिति द्वारा बनाए गए लॉकर में मोबाइल रखने पड़ेंगे जिसके बाद मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाकाल लोक में मोबाइल प्रतिबंधित नहीं रहेगा।
यह भी पढ़े : आज का राशिफल : ये तीन राशि वाले रहे सावधान, नहीं तो बिगड़ सकते है सारे काम