Defence Mockdrill in MP : मध्यप्रदेश के इन शहरों में शुरू हुई मॉक ड्रिल, गूंजने लगे युद्ध वाले सायरन, यहां देखें लाइव वीडियो

मध्यप्रदेश के इन शहरों में शुरू हुई मॉक ड्रिल, Mock drill started in these cities of Madhya Pradesh, war sirens started ringing

Defence Mockdrill in MP : मध्यप्रदेश के इन शहरों में शुरू हुई मॉक ड्रिल, गूंजने लगे युद्ध वाले सायरन, यहां देखें लाइव वीडियो
Modified Date: May 7, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: May 7, 2025 4:17 pm IST

भोपालः पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मध्यप्रदेश सहित देश के हिस्सों में मॉक ड्रिल की गई।

Read More : Defence Mockdrill in MP : मध्यप्रदेश के इन शहरों में शुरू हुई मॉक ड्रिल, गूंजने लगे युद्ध वाले सायरन, यहां देखें लाइव वीडियो 

ग्वालियर की बात करें तो गोला का मंदिर आईटीआई तिराहे पर स्कूल बस से अमोनिया गैस से भरा टैंकर टकराया। इसके बाद पुलिस, एयर फोर्स, एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ ने मिलकर रेस्क्यू किया। इसके लिए आईटीआई चौराहे से बिरला हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

 ⁠

Read More : Ajit Doval to Pakistan: पाकिस्तान को NSA अजीत डोभाल की साफ़ चेतावनी.. “भारत का इरादा आगे बढ़ने का नहीं लेकिन अगर…”

इंदौर में 56 दुकान पर मॉक ड्रिल

इंदौर में 56 दुकान पर बुधवार सुबह मॉक ड्रिल की गई। यहां सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारियों ने लोगों को आपदा में निपटने के तरीके बताए। एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप जुल्का ने बताया बुधवार सुबह आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में नागरिकों को आपदा प्रबंधन, आतंकी हमलों जैसी आपात स्थितियों और सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के महत्व की जानकारी दी गई। सेवानिवृत सैन्य अधिकारी मेजर जनरल (डॉ.) राजेश चाबा (सेना मेडल, सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर सौरभ जैन और लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष मंगरुलकर ने कार्यक्रम स्थल पर ब्लैकआउट, सायरन और आपदा प्रतिक्रिया गतिविधियों का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया। कार्यक्रम में छप्पन दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा, सॉफ्टविज़न कॉलेज के डायरेक्टर नीरज देसाई एवं एक्रोपोलिस कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एके सोजतिया भी मौजूद थे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।