Morena News: डैम में डूबे पिकनिक मनाने गए युवक, मौके पर पहुंची SDRF की टीम, सर्चिंग अभियान जारी

Youth immersed in dam : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवक बांध में डूब गए।

  •  
  • Publish Date - August 5, 2023 / 10:31 AM IST,
    Updated On - August 5, 2023 / 10:47 AM IST

Dengue In Gwalior

मुरैना : Youth immersed in dam : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवक बांध में डूब गए। डैम में डूबने से युवकों की मौत हो गई है। युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और शवों की तलाश में जुट गई है। वहीं SDRF की टीम ने युवकों के परिजनों को भी इस घटना की सूचना दे दी है। युवकों के डूबने की सुचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें : अतिथि शिक्षकों को जल्द मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, मानदेय दोगुना करने की तैयारी में सरकार 

युवक को बचाने के दौरान डूबा मनीष

Youth immersed in dam : मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बामोर थाना इलाके के कलींदें डेम की है। यहां शुक्रवार की दोपहर में सोनू जाटव निवासी बानमोर और उसके रिश्तेदार मनीष जाटव निवासी सिंग्नल बस्ती मुरैना तीन अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कलींदे के पुरा डेम पर गए थे। ये लोग नहा रहे थे, तभी वहां एक युवक जो पहले से डेम में नहा रहा था। वह डूबता दिखा तो मनीष जाटव व उसका एक साथी उसको बचाने के लिए गहरे पानी में चले गए, उस युवक के साथ मनीष भी गहरे पानी में डूब गया।

यह भी पढ़ें : पशु पालक हो जाएं सावधान, अगर की ऐसी गलती तो देना होगा 1000 रुपए जुर्माना, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सुबह से जारी है सर्चिंग अभियान

Youth immersed in dam : मनीष का एक साथी किसी तरह गहरे पानी से बाहर निकल आया। सूचना मिलते ही एसडीओपी बामोर दीपाली चंदोरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने मुरैना से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने बोट के सहारे करीब साढ़े सात बजे तक सर्चिंग की। अंधेरा होने के बाद सर्चिंग अभियान वहीं आज सुबह से ही सर्चिंग अभियान जारी है। बताया गया है कि मनीष (22) पुत्र गादीपाल जाटव निवासी सिग्नल बस्ती मुरैना, गूड़े वालों का पुरा बानमोर में अपने मामा रामलखन जाटव के यहां सिलाई सीखने के लिए गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें