Bullies beat up Dalits at gunpoint in Morena
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में इन दिनो दबंगों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना आज सामने आई है, जहां दबंगों ने हथियारों की नोक पर दलितों के साथ मारपीट की है। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
Read More: लोगों को ऐसे झांसे देकर जाल में फंसाती थी महिला, फिर दोस्तों के साथ मिलकर ऐंठती थी पैसे
दरअसल, यह मामला बागचीनी थाना क्षेत्र के नंदगंगौली गांव का है, जहां दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ दबंगों ने हथियार की नोक पर कुछ दलितों के साथ मारपीट की है। हालांकि मारपीट क्यो की गई ये वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें