This browser does not support the video element.
मुरैना: Morena Loot News देश में कड़े कानून होने के बाद भी हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं रोजाना सामने आ रही है। कुछ इलाकों में हालात ऐसे हैं कि दिन ढलने के बाद तो छोड़िए दिन के उजाले में भी बदमाश बड़ी घटनाओं को बिंदास अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मुरैना से सामने आया है, जहां बदमाश ने एक छात्रा का मोबाइल छीन लिया। फिलहाल छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे आरोपी की तलाश कर रही है।
Read More: Basant Panchami: बसंत पंचमी पर ये काम करने से मां सरस्वती होती है खुश, जरूर करें ऐसा काम
Morena Loot News मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां थाने से 500 मीटर दूरी पर बदमाश छात्रा का मोबाइल लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा को 100 मीटर तक छात्र को घसीटते ले गया। इस घटना में छात्रा को मामूली चोट आई है, जिसका उपचार जारी है।
पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश कर रही है।