Reported By: Satendra Singh Tomar
,Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya:
मुरैना। Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के साधू सिंह के चौराहे पर देवर ने अपनी भाभी की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी। बताया गया कि मृतिका पति की मौत के बाद दो बच्चों के साथ दिल्ली में रह रही थी। दो दिन पहले ही वह अपने देवर के साथ दिल्ली से रिश्तेदारी में फेरा करने पोरसा आई और अपनी जमीन का बंटवारा करने के लिए आई थी उसके बाद इस देवर ने देर रात भाभी की हत्या कर दी। इससे आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे 552 पर मृत महिला का शव रख कर चक्का जाम कर दिया और हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं पुलिस ने चक्का जाम करने वाले परिजनों को समझाया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या में परिवार की और भी लोग शामिल हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि परिजनों का महिला के साथ प्रॉपर्टी का विवाद लंबे समय से चला रहा है। इसलिए देवर के साथ महिला दिल्ली से मुरैना आई थी । उसी समय देवर ने महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या की है।
बताया गया कि, पोरसा इलाके निवासी उमा राठौर के पति का 3 साल पहले कोरोनोकाल में देहांत हो गया था। इसलिए वह अपनी बेटी नेहा और एक बेटे को लेकर दिल्ली चली गई, जहां वह कामकाज कर अपने दोनों बच्चों को पाल रही थी। 2 दिन पहले उमा अपनी रिश्तेदारी में फेरा करने के लिए दिल्ली से पोरसा आई थी, जहां वह जनपद पंचायत के सामने स्थित पैतृक मकान में रुकी थी,उसके साथ उसका छोटा देवर सोनू राठौर भी दिल्ली से लौटकर आया था और वह भी इसी मकान में ठहरा था।
Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: उमा के घर के नजदीक ही रहने वाला उमा का दूसरा देवर रामदुलारे राठौर घर आया और खून से लथपथ उमा का शव उसे घर के फर्श पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका के मायके वालों और दिल्ली में रह रहे उसके दोनों बच्चों को पोरसा बुलाया गया। मृतक महिला के बच्चे और मायके पक्ष के लोगों ने पोरसा आते ही नेशनल हाईवे 552 पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया।पुलिस के अनुसार मृतका उमा राठौर का पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। 2013 में भी उमा व उसके देवरों से उसका विवाद हुआ था। तब मामला थाने तक भी पहुंचा जो न्यायालय में लंबित है।