Rabia Kinnar Loot Morena: आधी रात फिल्मी तरीके से किन्नर के घर में घुसे नकाबपोश, फिर हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर किया ऐसा कांड

मुरैना के खजूरी रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने किन्नर के घर में घुसकर डकैती की और 15 तोला सोना व 3 लाख रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 02:38 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 02:41 PM IST

Rabia Kinnar Loot Morena:/ Credit : AI generated

HIGHLIGHTS
  • मुरैना के खजूरी रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने किन्नर के घर में डकैती की।
  • बदमाशों ने 15 तोला सोना और 3 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज खंगाली, आरोपियों की तलाश शुरू की।

मुरैना:मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने किन्नर के घर में घुसकर हथियार की नोक पर उसे डकैती कर ली। MP Crime News बदमाश घर से 15 तोला सोना और 3 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Rabia  Kinnar Loot Morena: कटर से काटा ताला

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुरैना के खजूरी रोड का है। हथियारबंद बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे।  Morena Loot Kand बदमाशों ने राबिया किन्नर के घर का ताला कटर से काटा और फिर उसके घर में घुस गए। बदमाशों ने राबिया किन्नर को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर घर में रखे 15 तोला सोना और 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस पूरे घटना की सूचना किन्नर ने पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।, transgender crime  पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

इन्हे भी पढ़ें:-

घटना कहाँ हुई?

मुरैना जिले के खजूरी रोड में।

बदमाशों ने क्या लूट लिया?

15 तोला सोना और 3 लाख रुपए नकद।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की

मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली और आरोपियों की तलाश शुरू की।