water filled in maternity ward: मुरैना। मध्य प्रदेश बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसकी वजह से प्रदेश में मुश्किलें बढ़ती जा रहीं है। मुरैना जिले में 4 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते रविवार को पोरसा शहर में पानी भर गया। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी करीब एक फीट तक पानी भर गया। शहर में बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से यह समस्या बनी। अस्पताल के प्रसूति वार्ड में पानी भरने से अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को परेशानी हुई। कस्बे की गंगाराम वाली गली, जोटई रोड, इमली चौक, तंबाकू वाली गली, सब्जी मंडी रोड, दीनदयाल स्कूल वाली गली, बायपास रोड, अटेर रोड समेत कई इलाकों में पानी भर गया।
ये भी पढ़ें- नहीं खुलवा पाएंगे नया बैंक अकाउंट! चेक बाउंसिंग के लिए भी बनने जा रहा नया नियम, मोदी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला
water filled in maternity ward: ग्वालियर में रात में तिघरा बांध के गेट खोलना पड़ गए। बांध में एक दिन में साढ़े तीन फीट पानी आने से जलस्तर 738.50 फीट हो गया। रात 11.20 बजे सायरन बजा और 11.45 बजे 3 गेट खोल दिए गए। शिवपुरी में मड़ीखेड़ा बांध के 2 गेट खोले गए हैं। जिसकी वजह से मुरैनै के मैटरनिटी वार्ड में पानी भर गया। जिससे जच्चा बच्चा के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरने के बाद अस्पताल परिसर में मरीजों में अफरा-तफरी मची हुई है। बता दें कि नगरपालिका के सभी नाले चोक होने के कारण अस्पताल और सड़कों पर पानी भर गया है।
ये भी पढ़ें- DA के बाद कर्मचारियों को जल्द मिलेगी एक और बड़ी खुशखबरी! वेतन में होने वाला है ईजाफा, जानें कैसे
water filled in maternity ward: मध्यप्रदेश से मानसून फिलहाल लौटने के मूड में नहीं है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन के कारण पिछले 5 दिन से बारिश हो रही है। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल और बघेलखंड इलाके खूब भीग रहे हैं। बारिश का ये दौर 20 अक्टूबर के बाद भी जारी रह सकता है। रविवार को हुई तेज बारिश के कारण मुरैना जिले के पोरसा स्थित अस्पताल में पानी भर गया। यहां मैटरनिटी समेत सभी वार्डों में एक फीट तक पानी भर गया।