MP becomes Naxal-free, image source: ibc24
भोपाल: MP becomes Naxal-free, मध्यप्रदेश में आज सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आज हमने मध्यप्रदेश को नक्सल मुक्त कर दिया है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बालाघाट नक्सलियों के आत्मसमर्पण मामले में पीसी करते हुए कहा कि नक्सलियों का आत्मसमर्पण एक बड़ी कामयाबी है। अब तक इस अभियान में 07 करोड़ 75 लाख के इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सीएम ने इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई दी है।
सीएम ने कहा कि अब हम नए तरह से इतिहास लिखने की तरफ आगे बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश पुलिस में 800 गोपनीय, 1000 अलग से पुलिसकर्मी, और भी कई प्रयासों से यह सफलता मिली है। सीएम ने कहा कि बहुत दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने हिड़मा के प्रति सहानुभूति जताई है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, जबकि इन्ही ने उनके नेताओं को मारा। आज हमने मध्यप्रदेश को नक्सलमुक्त कर दिया है। डिंडौरी, मंडला, बालाघाट नक्सल प्रभावित थे, धीरे धीरे करके हमने इन्हें नक्सलमुक्त कर दिया है। पहले मंडला फिर डिंडौरी और अब बालाघाट नक्सलमुक्त कर दिया गया है।
MP becomes Naxal-free, सीएम ने कहा कि मेरी तरफ से पुलिसकर्मियों को बधाई। इन आपरेशन में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि। इस बात का संतोष है कि हमने लाल सलाम को अंतिम सलाम कर दिया है। प्रदेश में ऐसी गतिविधियों को अब पनपने नही देंगे।
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में बीते 42 दिनों में 42 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इसमें कई ईनामी नक्सली भी शामिल थे। गौरतलब है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च तक का लक्ष्य दिया है कि इस तारीख तक पूरा देश नक्सल मुक्त हो जाएगा लेकिन इस अवधि से करीब 3 महीने पहले ही मध्यप्रदेश नक्सल मुक्त हो गया है।