MP News: 2026 तक मध्यप्रदेश के डीजीपी बने रहेंगे कैलाश मकवाना, सुप्रीम कोर्ट के इस गाइडलाइन से बढ़ा कार्यकाल, इसी साल होने वाले थे सेवानिवृत्त

2026 तक मध्यप्रदेश के डीजीपी बने रहेंगे कैलाश मकवाना, Kailash Makwana will remain the DGP of Madhya Pradesh till 2026

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 03:46 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 11:59 PM IST

भोपाल। MP News: मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना अब 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे। गृह विभाग ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के आधार पर इस संबंध में आदेश जारी किया है।

MP News: दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया था कि किसी भी राज्य के डीजीपी का कार्यकाल कम से कम दो वर्ष का होना चाहिए, ताकि प्रशासनिक स्थिरता बनी रहे। इसी गाइडलाइन का लाभ कैलाश मकवाना को मिला है। मकवाना पिछले साल दिसंबर 2024 में डीजीपी नियुक्त किए गए थे। पहले वे दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के चलते उनका कार्यकाल दिसंबर 2026 तक बढ़ा दिया गया है।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कैलाश मकवाना डीजीपी के रूप में दो वर्ष का पूर्ण कार्यकाल पूरा करेंगे। राज्य पुलिस महकमे में इस फैसले को लेकर चर्चा तेज है, क्योंकि अब मकवाना एक साल और प्रदेश पुलिस की कमान संभालते रहेंगे।

इन्हें भी पढ़ें : –