चुनाव प्रचार थमते ही राजधानी में 5 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात, 25 जून को होगा चुनाव

MP panchayat Election News : इसके अलावा करीब 3000 निजी बसों का अधिग्रहण भी प्रशासन ने किया है।

  •  
  • Publish Date - June 24, 2022 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल। MP Panchayat Election news: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। 25 जून को पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव सामग्री का वितरण शुरू किया गया। राजधानी भोपाल में चुनाव सामग्री वितरण के लिए डेढ़ हजार से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया। इसके अलावा करीब 3000 निजी बसों का अधिग्रहण भी प्रशासन ने किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  इस तरह बच गई 42 लाख भारतीयों की जान! दुनियाभर में करीब 2 करोड़ संभावित मौतों को रोका

MP Panchayat Election news: भोपाल जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि मतपत्रों से होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रहीं हैं। साथ ही कोडिंग सिस्टम के जरिए सामग्री का वितरण किया जा रहा है। भोपाल जिले में 5 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही नाकाबंदी भी चुस्त-दुरुस्त की गई है।

यह भी पढ़ें:  Government Job Recruitment: सिर्फ 20 रुपये में कर सकते हैं आवेदन! 10वीं पास जल्दी करें अप्लाई

MP Panchayat Election news: बता दें कि 25 जून को पहले चरण के मतदान में प्रदेश के सभी 52 जिलों के 341 जिला पंचायत, 2533 जनपद सदस्य, 8662 सरपंच, और 1 लाख 35 हजार 914 पंच के लिए मतदान होगा। एमपी में 27049 मतदान केंद्रों पर करीब 1 करोड़ 49 लाख 23 हजार 154 मतदाता मतदान करेंगे।

और भी है बड़ी खबरें…