कर्मचारियों की खुल गई किस्मत.. 17 साल से अटके पेंशन खाते अब 4-5 दिन में होंगे क्लियर, हाथ आएगी मोटी रकम

National Pension Scheme profit to officers: इनमें 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा नहीं हुई है, MP govt

  •  
  • Publish Date - April 3, 2022 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

भोपाल। National Pension Scheme profit to officers  :  प्रदेश के साढ़े चार लाख कर्मचारियों के नेशनल पेंशन स्कीम के खातों की गड़बड़ी की शिकायतों पर अब सरकार ने अमल शुरू कर दिया है। दरअसल साल 2005 के बाद सेवा में आए सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को एनपीएस की इस कटौती का हिसाब नहीं मिल रहा था।

यह भी पढ़ें : हिंदू नववर्ष पर लगाए गए भगवा झंडों को निगम ने कचरा गाड़ी लगाकर हटाया, फूटा RSS सहित अन्य हिंदू संगठनों का गुस्सा

एक सप्ताह बाद नेशनल पेंशन स्कीम में होने वाली 4500 करोड़ रुपए की कटौती का हिसाब उन्हें अब हर साल मिलेगा। अभी तक राज्य सरकार की पहल पर केंद्र सरकार के कार्मिक मामलों के मंत्रालय कर्मचारियों के मिसिंग क्रेडिट को चार से पांच दिन में क्लियर करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के किसी भी एयरपोर्ट को पलभर में उड़ा सकता है ये बम, मध्यप्रदेश ने बनाया देश का सबसे बड़ा बम, बढ़ेगी वायुसेना की ताकत

National Pension Scheme profit to officers: प्रदेश के अध्यापक संवर्ग और अन्य के 50 हजार से ज्यादा एनपीएस खातों में गड़बड़ी मिली है। इनमें 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा नहीं हुई है। दो साल पहले तक यह राशि करीब 400 करोड़ रुपये थी, जिसे अब जमा करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : 25 प्रतिशत तक माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में ट्रांसपोर्टर, आज जनता पर पड़ेगा सीधा असर

National Pension Scheme profit to officers   :  बता दें कि एनपीएस में हर साल सरकार 2500 करोड़ रुपए और कर्मचारियों के अंश का 1500 रुपए कटता है। इस तरह हर साल 4500 करोड़ रुपए की कटौती होती है, पिछले 17 सालों में 30 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में जल्द लागू होगी पार्किंग पॉलिसी, नगरीय निकाय से लेना होगा पार्किंग प्रमाण पत्र, जानिए कितना देना होगा चार्ज