न्यू लाइफ हॉस्पिटल अग्निकांड : इकलौते बेटे खोने के बाद पिता ने एसपी से लगाई गुहार, की ये मांग

New Life Hospital fire : शहर में स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल अग्निकांड में 8 लोगों की मौत हो गई 11वीं का छात्र तन्मय विश्वकर्मा भी शामिल था।

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 10:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

JABALPUR

जबलपुर : New Life Hospital fire : शहर में स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल अग्निकांड में 8 लोगों की मौत हो गई 11वीं का छात्र तन्मय विश्वकर्मा भी शामिल था। तन्मय की मौत के बाद उसका परिवार इस भारी सदमे से उबर नहीं पा रहा। तन्मय बुखार के इलाज के लिए न्यू लाइफ हॉस्पिटल में एडमिट हुआ था जहां हुए अग्निकांड में उसकी मौत हो गई। अस्पताल में आग लगने पर तन्मय ने अपने पिता को फोन कर जान बचाने की गुहार भी लगाई थी, लेकिन जब तक पिता अस्पताल पहुंचते तब तक तन्मय के साथ पूरा अस्पताल ख़ाक हो चुका था।

यह भी पढ़े : नाबालिग बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम 

New Life Hospital fire :  अग्निकांड में अपने इकलौते बेटे को खोने वाले तन्मय के पिता अमन विश्वकर्मा आज जबलपुर के एसपी ऑफिस पहुंचे। पिता के साथ तन्मय के स्कूल के साथी छात्र भी मौजूद थे। पिता अमन ने न्यू लाइफ अग्निकांड के संचालकों पर एक्सिडेंटल डेथ की धाराएं लगाने का विरोध किया है। तन्मय के पिता अमन ने आरोपियों पर धाराएं बढाने और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की है। इधर परिजनों से मिले जबलपुर के एसपी ने मामले में गंभीरता से जांच और वैधानिक कार्यवाई का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारीए इन शहरों होगा मैच,देखें 

यह भी पढ़े : Agnipath Recruitment Scheme : नौसेना को अग्निपथ के तहत भर्ती के लिए मिले 9.55 लाख आवेदन, 82,200 महिलाएं भी शामिल