Chhollywood Mohit Sahu News. Image Source- IBC24
रायपुरः Chhollywood Mohit Sahu News छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता मोहित साहू पर मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। ये आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही कथित गर्लफ्रेंड ने लगाई है। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज जारी है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस युवती की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की कर रही है।
Chhollywood Mohit Sahu News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाटागांव स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के ब्लॉक-410 का बताया जा रहा है। युवती का आरोप है कि मोहित साहू उसे उज्जैन ले गया था, जहां दोनों ने शादी की। उज्जैन से लौटने के बाद मोहित साहू ने शादी से मुकरते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान युवती को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती ने पुरानी बस्ती थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।