Night safari will start on 1 november
Night safari will start on 1 november: भोपाल ; मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में लंबे वक़्त के बाद वन विहार नेशनल पार्क दोबारा पर्यटकों के लिए शुरू होने जा रहा है। बारिश की वजह से वन विहार को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन अब दोबारा टूरिस्ट के लिए दिन के साथ साथ रात में भी वन विहार में नाइट सफारी शुरू होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक भोपाल में 1 नवंबर से नाइट सफारी शुरू किया जाएगा। जिसके लिए टूरिस्ट को सफारी का लुफ्त उठाने के लिए 15 दिन पहले से बुकिंग करानी होगी। तब जाकर कही टिकट मिलेगी।
यह भी पढ़े; देर रात नातिन संग ऐसी हालातों में दिखी जया बच्चन, कैमरे में हो गई कैद, अब फैन्स कर रहे ऐसी बातें
Night safari will start on 1 november: शहर में दिन की सफारी एक अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है। वन विहार नेशनल पार्क में दिन में कराई जाने वाली सफाई के लिए अभी से वेटिंग शुरू हो गई है। ऐन वक्त पर टिकट नहीं मिल रहे हैं, कम से कम आठ दिन पहले बुकिंग करानी पड़ रही है। तब जाकर दिन की सफारी में पार्क के अंदर वाले हिस्सों में भ्रमण करने का टूरिस्ट को मौके मिल रहे हैं। तो वही नाईट सफारी का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटकों को 15 दिन पहले से बुकिंग करानी होगी।