9 people died in a road accident
भोपाल : No vote for BJP : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी है। रविवार को राजधानी के शाहजहानी पार्क में प्रदेश स्तरीय पेंशन सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। आंदोलन में प्रदेश भर से वर्तमान और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी शामिल हुए। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पेंशन नहीं तो वोट नहीं की थीम और टैग पर आंदोलन शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें : पुरानी पेंशन योजना को लेकर आया फैसला, सीएम ने कही ये बड़ी बात, जानें कब से होगी लागू
No vote for BJP : आंदोलनरत कर्मचारियों ने बताया कि सरकार जबरन प्रदेश के कर्मचारियों पर नई पेंशन स्कीम थोप रही है। लिहाजा जीवन भर सरकारी सेवा में रहने के बाद एक हजार रुपये तक पेंशन नहीं मिल पा रही है। नई पेंशन स्कीम में ऐसे प्रावधान है जो वेतन की कटी राशि के प्रतिमाह के ब्याज के बराबर तक नहीं है। सरकार ने शासकीय सेवा में अपना जीवनयापन गुराने वालों तक काम मान नहीं रखा।
No vote for BJP : लिहाजा अब आंदोलन की गति को और तेज किया जाएगा। सत्याग्रह आंदोलन में यह निर्णय लिया गया कि यदि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं की गई तो बीजेपी को वोट नहीं दिया जाएगा। साथ ही सरकार और संगठन के विरुद्ध प्रदेश में लगातार आंदोलन भी किए जाएंगे।