On action mode, the collector roamed the streets of the city and saw the cleanliness system
छिंदवाड़ा। शहरी क्षेत्र को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के दृष्टिकोण से कलेक्टर शीतला पटले अचानक आज सुबह औचक निरीक्षण के लिए निकली, जहां उन्होंने शहर के गली मोहल्लों में घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और आम आदमी से बातचीत कर सफाई के विषय में समझाईश दी। कलेक्टर को गली मोहल्लों में घूमता देख नगर पालिक निगम का अमला पूरी तरह मुस्तैद नजर आया दरअसल इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिक निगम द्वारा विशेष रूप से कचरे को व्यवस्थित करने की दृष्टि से काम किया जा रहा है। इन्हीं कामों का औचक निरीक्षण करने आज कलेक्टर पहुंची।
मौके पर कलेक्टर ने सफाई कर्मियों से बातचीत की और विशेष रूप से महिला सफाई कर्मियों को लाडली बहना योजना तथा आयुष्मान कार्ड के विषय में जानकारी दी। नगर पालिक निगम के कमिश्नर राहुल सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम को थ्री स्टार से फाइव स्टार रैंकिग मिले इस दिशा में प्रयास जारी है। शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में और बेहतर कार्य करने की मंशा से कलेक्टर शीतला पटले ने आज शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में जाकर मुआयना किया है और स्वच्छता संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर शीतला पाटले ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की दिशा में हमें काम करना है आज औचक निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों में जो खामियां दिखी थी उन्हें ठीक करने के लिए नगर निगम को कहा गया है। नगर निगम के कर्मचारियों की समस्याओं को भी जाना और समझा गया है आम जन से भी बातचीत हुई है। स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारंभ होने वाला है छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम को थ्री स्टार से बढ़कर फाइव स्टार रेटिंग मिले इस दिशा में कोशिश हो रही है। इस दिशा में नगर पालिक निगम काम कर रहा है, जिसमें आम जनों का भी सहयोग मिले। IBC24 से अजय द्विवेदी की रिपोर्ट