बाजार से 10 लाख रुपए का प्याज चोरी, चोर ने पार किए प्याज के 846 कट्टे

बाजार से 10 लाख रुपए का प्याज चोरी, चोर ने पार किए प्याज के 846 कट्टे! Onion worth Rs 10 lakh stolen from the market

  •  
  • Publish Date - August 11, 2023 / 08:43 AM IST,
    Updated On - August 11, 2023 / 08:43 AM IST

onion rate today

इंदौर। Onion worth Rs 10 lakh stolen from the market देश में आए दिन टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। जहां एक ओर देश में सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा हो रही है वहीं दूसरी ओर अब सब्जियों के चोरी होने का मामला सामने आ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि इंदौर के चोइथराम मंडी में प्याज चोरी हो गई है।

Read More: अपराधियों के हौसले बुलंद, सरेआम युवक को मारी गोली, फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में किया अपलोड 

Onion worth Rs 10 lakh stolen from the market बताया जा रहा है कि 10 लाख रुपए का प्याज मंडी से चोरी हो गया। आरोपी प्याज के 846 कट्टे लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें