PM Narendra Modi In MP : पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा आज, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने स्थगित की सभी परीक्षाएं

PM Narendra Modi In MP : पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने आज होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - June 27, 2023 / 07:03 AM IST,
    Updated On - June 27, 2023 / 07:11 AM IST

भोपाल : PM Narendra Modi In MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम प्रदेश को कई सौगात देने जा रहें है। पीएम मोदी राजधानी में करीब साढ़े 4 घंटे रुकेंगे। पीएम मोदी एमपी को दो और नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। पीएम मोदी दोनों ट्रेनों को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें : एक साथ पांच वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें किन-किन राज्यों को मिलेगी सौगात 

सभी परीक्षाओं को किया गया स्थगित

PM Narendra Modi In MP : पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने आज होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है। साथ ही राजधानी भोपाल के अधिकतर स्कूलो और कोचिंग में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बता दें कि, आज बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के संबंधित कॉलेजों में LLB, MBA, B फार्मसी की परीक्षा होने वाली थी, लेकिन आज पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : भद्र राजयोग के निर्माण से बदलेगा इन तीन राशि वालों का भाग्य, करियर और कारोबार में मिलेगी तरक्की 

पीएम मोदी पांच वंदे भारत ट्रनों को दखाएंगे हरी झंडी

PM Narendra Modi In MP : पीएम मोदी भोपाल से रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने जा रहे हैं। यहां भी गोवा, बिहार और झारखंड को तो अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। जब आज पीएम मोदी इन ट्रोनों को हरी झंडी दिखा देंगे, तब वंदे भारत ट्रेनों का कुल आंकड़ा 27 पहुंच जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें