Publish Date - June 6, 2024 / 04:33 PM IST,
Updated On - June 6, 2024 / 04:33 PM IST
Indore Crime News
इंदौर: Indore Crime News कड़े कानून के बाद भी चोरों का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन चोर अलग अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है, जहां पुलिस ने एक ऐसे 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो नशे और अपनी गर्लफ्रेंड की शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
Indore Crime News बताया जा रहा है कि शातिर चोर राहगीरों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 37 मोबाइल फ़ोन बरामद किये है, आरोपी इतने शातिर थे की मोबाइल लूट करने के लिए चोरी की बाइक का इस्तमाल करते थे।
दरअसल, इंदौर के विजय नगर इलाके में कुछ दिन पहले एक राहगीर से कुछ बदमाश मोबाइल छीन कर भागे थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने कई वारदात को स्वीकार किया। पुलिस को आरोपियों के पास से 37 से अधिक मोबाइल मिले है, जिनकी कीमत 11 लाख से अधिक बताई जा रही है। आरोपी इतने शातिर थे कि मोबाइल चोरी करने के लिए चोरी की बाइक का इस्तमाल करते थे ताकि पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।