Reported By: Arun Mishra
,Datia Crime News/ Image Credit: IBC24
दतिया: Datia Crime News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बसई थाना क्षेत्र के ग्राम नया खेड़ा और इंदरगढ़ थाना इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 4 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की। मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम नया खेड़ा में एक घर पर दबिश दी, जहां बड़ी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब का संग्रह पाया गया। वहीं, इंदरगढ़ क्षेत्र में भी एक अवैध शराब की खेप बरामद की गई। टीम ने कुल मिलाकर सैकड़ों लीटर कच्ची और पैक्ड शराब जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों की तलाश जारी है, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Datia Crime News: इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे का कहना है कि, अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति इस धंधे में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रही इस मुहिम का उद्देश्य जिले को अवैध शराब मुक्त बनाना है। पुलिस और आबकारी विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।