Transfer of Superintendent of Police
नीरज योगी, गुना:
Transfer of Superintendent of Police: गुना जिले में पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर के बाद गुना में राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी व आप पार्टी के नेता सार्वजनिक रूप से बयानबाजी पर उतर आए हैं। दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने आखिर क्या कुछ कहा आपको सुनाते हैं। यह है आप पार्टी के नेता रघुवीर सिंह मीना, हाल ही में बीजेपी से आप पार्टी में शामिल हुई ममता मीना के पति जिन्होंने ममता मीना के साथ ही अरविंद केजरीवाल के समक्ष आप पार्टी की सदस्यता ली है और अब चाचौड़ा विधानसभा में आप पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
अधीक्षक के ट्रांसफर के पीछे बताया बीजेपी उम्मीदवार का हाथ
इसी दौरान रघुवीर सिंह मीना ने आरोप लगाए हैं कि गुना पुलिस अधीक्षक को गुना में चंद महीने हुए थे, इसके बावजूद गुना से उनका ट्रांसफर कर दिया गया। प्रदेशभर में पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर किए गए। पुलिस अधिकारी निष्पक्ष होता है। निष्पक्षता की शपथ लेता है। बावजूद इसके ट्रांसफर किया गया। उन्होंने गुना पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर के पीछे बीजेपी उम्मीदवार का हाथ बताया है कहा कि बीजेपी को अब हड़बड़ाहट हो रही है। इसलिए ऐसा किया गया है।
प्रियंका मीना ने किया पलटवार
उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में जल्द चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग करूंगा। रघुवीर सिंह मीना का यह बयान व्हाट्सएप ग्रुपों पर पोस्ट होते ही, इस मसले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया। अब ऐसे में चाचौड़ा से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका मीना भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने इस मामले में पलटवार करते हुए कहा कि गुना पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर कराने में मेरा कोई रोल नहीं रहा। यह फैसले उच्च लेवल पर लिए जाते हैं। इस मामले में मेरा नाम लेना बेहद गलत है।
Transfer of Superintendent of Police: मामले में दोनों पार्टियों के बयान सामने आने के बाद यह मामला गर्मा गया है। चाचौड़ा विधानसभा में इस बार बीजेपी कांग्रेस के अलावा आप पार्टी के चुनाव मैदान में आने के बाद यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए चाचौड़ा विधानसभा को इस बार गुना जिले की हाई प्रोफाइल सीट भी मानी जा रही है।