विंध्य प्रदेश को लेकर गरमाई सियासत, विस अध्यक्ष ने किया समर्थन, बोले- जनप्रतिनिधियों को करना होगा त्याग

मध्यप्रदेश से अलग विंध्य प्रदेश के गठन को लेकर एक बार फिर सियासत गर्माने लगी है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी विंध्य प्रदेश के​ निर्माण को समर्थन दिया है।

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Vindhya Pradesh Politics

भोपाल। मध्यप्रदेश से अलग विंध्य प्रदेश के गठन को लेकर एक बार फिर सियासत गर्माने लगी है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी विंध्य प्रदेश के​ निर्माण को समर्थन दिया है। उन्हेांने कहा है कि विंध्य प्रदेश बनेगा तो कौन विरोध करेगा लेकिन विंध्य प्रदेश के लिए जनप्रतिनिधियों को त्याग करना होगा।

ये भी पढ़ें: बीच सड़क में खड़ी थी Car | Nagar Nigam के Crane ने Driver समेत उठाई गाड़ी, देखिए Video

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए प्रदेश को बनाने के लिए बातचीत जरूरी है, जनता से भी रायशुमारी की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कुछ लोगों के विंध्य प्रदेश के नाम से TRP की राजनीति पर नाराजगी जताई और कहा कि फिलहाल इस मामले पर आंदोलन की दिशा ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें: चिल्लाता रहा ड्राइवर, लेकिन एक न सुनी क्रेन ड्राइवर ने, नो पार्किंग में खड़ी कार को उठा लिया चालक के साथ

बता दें कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश के गठन को लेकर काफी मुखर रहे हैं, उन्होंने कई बार सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की बात कही। साथ ही आंदेालन की भी चेतावनी दी है, विंध्य प्रदेश के गठन की मांग उनके द्वारा लगातार की जा रही है।