15 प्रतिशत तक बढ़ सकती जमीन की कीमतें, मूल्यांकन समिति ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर

15 प्रतिशत तक बढ़ सकती जमीन की कीमतें, मूल्यांकन समिति ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर! Price of Land May Be Hike 15 Percent

  •  
  • Publish Date - February 17, 2022 / 11:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

delhi

ग्वालियर: Price of Land  जमीन की कीमतें बढ़ सकती हैं। मूल्यांकन समिति ने जमीनों के दाम 15 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में विपक्ष के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स भी प्रस्ताव के विरोध में उतर आया है।

Read More: सीएम शिवराज ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 202 करोड़ 90 लाख रुपए, बारिश और ओलावृष्टि से हुआ था भारी नुकसान

Price of Land  ग्वालियर जिले के कई क्षेत्रों में अब जमीन खरीदना महंगा हो सकता है, क्योंकि मूल्यांकन समिति ने जमीन की कीमतों में औसतन 15 फीसदी इजाफे के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। ये फैसला सात साल से जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने पर लिया गया है। बोगस या सरकारी जमीन पर बनी अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री कर विभाग में चोरी को बढ़ावा देने वाली 12 सौ 57 लोकेशन मर्ज कर दी गई है। जिन क्षेत्रों में विकास ज्यादा हो रहा है, वहां पर 195 नई लोकेशन भी बनी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 153 शहरी क्षेत्र की हैं।

Read More: फटी रह गई हॉस्टल अधीक्षक की आंखें, जब प्रयास हॉस्टल में इस हाल में मिली 12वीं की छात्रा

हालांकि साल 2022-23 में भी रेट बढ़ेंगे या नहीं, इस पर अंतिम फैसला भोपाल में केंद्रीय मूल्यांकन समिति लेगी। अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। वहीं, चैंबर ऑफ कॉमर्स सीएम को उस आदेश की याद दिला रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि जमीनों की कीमत बढ़ने नहीं देंगे।

Read More: IGKV ने मांगी कुलपति की नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन करने वाले प्रोफेसर, वैज्ञानिक और स्टाफ की लिस्ट, कहा- खराब हुई है विश्वविद्यालय की छवि

वहीं, बीजेपी का कहना है कि जमीनों के लिए कलेक्टर दर निर्धारित करना रूटीन की प्रक्रिया है। हर साल प्रस्ताव पर चर्चा होती है। माना जा रहा है कि भोपाल में केंद्रीय मूल्यांकन समिति प्रस्ताव को हरी झंडी दे सकती है, क्योंकि पिछले सात साल से जमीनों की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। ये बात अलग है कि प्रदेश के बाकी जिलों की तुलना में ग्वालियर में जमीनों की कीमत पहले से ही ज्यादा है।

Read More: ‘थाने में बैठे रहेंगे कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक’ नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग का फरमान