PM Modi MP Visit
छतरपुरः PM Modi MP Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यस करने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन किए। धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पीएम 60 दिन में दूसरी बार बुंदेलखंड के लिए प्यार बरसाने आए हैं। अमेरिका में पीएम ट्रम्प भी कहते हैं- द ग्रेट पीएम ऑफ इंडिया। ऐसे प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है, जो दल से नहीं दिल से देश की सेवा करते हैं।
PM Modi MP Visit उन्होंने 500 साल की सनातन की लड़ाई को जीतकर बता दिया। भव्य मंदिर में रामलला को बैठा दिया। उन्होंने कहा- विश्वामित्र का भारत आज विश्व मित्र का रोल निभा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने विजन और मिशन से चांद पर तिरंगा फहरा दिया है। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा निवेदन है कि हमारी शादी में भले ही न आ पाएं लेकिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आइएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के नाम से एक वार्ड अस्पताल में बनाया जाएगा। हमारा प्रण हैं कि आप यूं ही सत्ता में बने रहें।