Acharya Pramod Krishnam Exclusive: ‘राहुल गांधी और उनकी चांडाल चौकड़ी है कांग्रेस की बर्बादी का जिम्मेदार’.. आचार्य प्रमोद कृष्णम बड़ा बयान, दिग्विजय और कमलनाथ के लिए कही ये बड़ी बात

'Rahul Gandhi and his Chandaal quartet are responsible for the destruction of Congress'.. Acharya Pramod Krishnam's big statement

  • Reported By: Naveen Singh

    ,
  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 11:04 PM IST

Acharya Pramod Krishnam Exclusive. Image Source- IBC24

भोपालः Acharya Pramod Krishnam Exclusive: कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस की बदहाली पर बड़ा बयान दिया है। प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि कांग्रेस की बर्बादी का जिम्मेदार राहुल गांधी औऱ उनकी चांडाल चौकड़ी है। आचार्य प्रमोद ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए कहा कि उन्हें बहुत मिस करता हूं। एमपी में कांग्रेस की बुरी हार के जिम्मेदार वो दोनो नहीं है। उधर यूपी में सपा और बीजेपी के बीच चल रहे डीएनए विवाद पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी के लिए जाति बड़ी है राष्ट्र छोटा, इसलिए समाजवादियों से शिष्टता,संस्कृति सभ्यता की उम्मीद करना बेकार है।

Read More : Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, 1 साल में 167% का मिला रिटर्न 

Acharya Pramod Krishnam Exclusive: वहीं पाकिस्तान प्रायोजित आतंक को एक्सपोज करने के लिए दुनियाभर में जा रहे भारतीय सासंदों के दल में कांग्रेस की तरफ से बताए गए नामों के बजाए शशि थरुर का नाम आने पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि शशि थरुर को नहीं भेजें तो क्या जयराम रमेश औऱ वेणुगोपाल को भेजेंगे।

Read More : Avneet Kaur Hot Pic: ऑफ शोल्डर ड्रेस में बला की खूबसूरत लगी अवनीत कौर, देखें हॉट तस्वीरें

देखिए ये वीडियो

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को लेकर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा के लिए राहुल गांधी और उनकी 'चांडाल चौकड़ी' जिम्मेदार हैं।

क्या उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की आलोचना की?

नहीं, उन्होंने कहा कि दोनों नेता एमपी में कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार नहीं हैं और वे उन्हें मिस करते हैं।

डीएनए विवाद पर उनका क्या कहना है?

आचार्य प्रमोद ने समाजवादी पार्टी और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए जाति बड़ी है और राष्ट्र छोटा।

शशि थरुर को लेकर क्या टिप्पणी की गई?

उन्होंने व्यंग्यपूर्वक कहा कि अगर थरुर को नहीं भेजेंगे तो क्या जयराम रमेश और वेणुगोपाल को भेजेंगे?

क्या आचार्य प्रमोद कांग्रेस से नाराज हैं?

उनके बयानों से यह स्पष्ट है कि वे कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व और दिशा से असंतुष्ट हैं।