Reported By: Naveen Singh
,Acharya Pramod Krishnam Exclusive. Image Source- IBC24
भोपालः Acharya Pramod Krishnam Exclusive: कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस की बदहाली पर बड़ा बयान दिया है। प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि कांग्रेस की बर्बादी का जिम्मेदार राहुल गांधी औऱ उनकी चांडाल चौकड़ी है। आचार्य प्रमोद ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए कहा कि उन्हें बहुत मिस करता हूं। एमपी में कांग्रेस की बुरी हार के जिम्मेदार वो दोनो नहीं है। उधर यूपी में सपा और बीजेपी के बीच चल रहे डीएनए विवाद पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी के लिए जाति बड़ी है राष्ट्र छोटा, इसलिए समाजवादियों से शिष्टता,संस्कृति सभ्यता की उम्मीद करना बेकार है।
Read More : Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, 1 साल में 167% का मिला रिटर्न
Acharya Pramod Krishnam Exclusive: वहीं पाकिस्तान प्रायोजित आतंक को एक्सपोज करने के लिए दुनियाभर में जा रहे भारतीय सासंदों के दल में कांग्रेस की तरफ से बताए गए नामों के बजाए शशि थरुर का नाम आने पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि शशि थरुर को नहीं भेजें तो क्या जयराम रमेश औऱ वेणुगोपाल को भेजेंगे।
Read More : Avneet Kaur Hot Pic: ऑफ शोल्डर ड्रेस में बला की खूबसूरत लगी अवनीत कौर, देखें हॉट तस्वीरें