रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, इस एक्सप्रेस ट्रेन में लगेगा एक्स्ट्रा कोच

Railway's big decision, passengers will get convenience, this express train will have extra coach

  •  
  • Publish Date - October 2, 2022 / 08:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

Railway’s big decision, : भोपाल: रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला। बता दें कि रेलवे ने गाड़ी संख्या 18236 और गाड़ी संख्या 18235 बिलासपुर भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12853/54 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर लगाए जा रहे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक-एक स्लीपर कोच की अवधि बढ़ाई गई है। यह कोच गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 30 सितंबर तक जोड़ने का काम पूरा किया जाना था। जो कि अधिकतर पूरा हो चूका है। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस में 2 अक्टूबर तक जोड़े जाएंगे। सफर के दौरान लंबी वेटिंग को क्लियर करने और यात्री की यात्रा आराम दायक हो इसके लिए रेलवे द्वारा ये फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़े;: सचिन पर गहलोत का हमला, बोले- सब जानते हैं…अमित शाह के घर हुई थी विधायकों की मीटिंग