IMD Monsoon Alert/ Image Credit: IBC24 File
भोपाल: MP Weather Update मध्यप्रदेश की राजधानी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है। भोपाल में हुए तेज बारिश की वजह से राजधानी की जनता को गर्मी से राहत मिली है।
MP Weather Update मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को 36 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी-तेज हवा चलने की संभावना है। इधर, इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं मौसम विभाग ने 14 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं की संभावना जताई है।
आपको बता दें कि 14 अप्रैल को बैतूल, रतलाम, उज्जैन, अनुपपुर और डिंडोरी, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, छतरपुर और पांढुर्णा जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी, बारिश और आकाश से बिजली गिरने की संभावना।