Shivraj Singh Chouhan: ‘मुख्यमंत्री के पद आ जा सकते हैं लेकिन मामा और भाई का पद कोई नहीं छीन सकता’,पूर्व सीएम का छलका दर्द

Shivraj Singh Chouhan: 'मुख्यमंत्री के पद आ जा सकते हैं लेकिन मामा और भाई का पद कोई नहीं छीन सकता',पूर्व सीएम का छलका दर्द

  • Reported By: Kavi Chhokar

    ,
  •  
  • Publish Date - January 3, 2024 / 12:19 PM IST,
    Updated On - January 3, 2024 / 12:19 PM IST

सीहोर।Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधनी के शाहगंज पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। लेकिन कभी अपने आप को टाइगर अभी जिंदा है कहने वाले शिवराज सिंह चौहान आज कुछ निराश नजर आए। शिवराज ने निराश मन से कहा कि मुख्यमंत्री के पद तो आ जा सकते हैं लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि राजतिलक होते-होते वनवास हो जाना भी कोई बड़ा उद्देश्य होगा, ये कहकर शिवराज ने अपने अंतर्मन की पीड़ा को उजाकर किया, साथ ही शिवराज सिंह ने केंद्र की ओर साफ इशारा करते हुए कहा कि मामा आपके बीच ही रहेगा।

Minister Laxmi Rajwade: लक्ष्मी राजवाड़े के कंधो पर होगी मोदी के सबसे बड़ी ‘गारंटी’ का जिम्मा.. आज कैबिनेट की मीटिंग पर सबकी नजर

Shivraj Singh Chouhan: वहीं हम अब बात करते हैं कि कुछ दिनों से मामा जहां भी जाते हैं, वहां महिलाएं उनके गले लिपटकर रोने लगती है। ऐसा माजरा आज शाहगंज में देखने को मिला, अब सवाल ये उठता है कि ये मामा जहां जाते वहां इतनी भारी तादात में महिलाएं कैसे इकठ्ठा हो जाती है, जबकि मामा के द्वारा चलाई गई सभी योजनाएं अभी यथावत रूप से चल रही है, क्या ये मामा का केंद्र पर दबाव बनाने का कोई स्कैम है या पहले से लिखी गई कोई पटकथा है ?

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें