मुंह से गुटखे की बदबू आती है नहीं दूंगी…, पत्नी की बात सुनते ही बौखलाया पति, कर डाला कांड

मुंह से गुटखे की बदबू आती है नहीं दूंगी...पत्नी की बात सुनते ही बौखलाया पति, कर डाला कांड! Husband Killed wife for Gutkha

  •  
  • Publish Date - July 2, 2023 / 11:54 AM IST,
    Updated On - July 2, 2023 / 11:54 AM IST

रतलाम: Husband Killed wife for Gutkha गुटखे के लिए रुपए नहीं देने से नाराज एक पति हैवान बन गया और उसने चाकू मारकर अपनी ही पत्नी की जान ले ली । घटना शहर के सुरभि परिसर क्षेत्र की है। यहां एक रिटायर्ड रेलकर्मी राजकुमार मांझी ने अपनी ही 62 वर्षीय पत्नी मधुमति की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी शराबी और गुस्सैल प्रवृत्ति का है और आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मारपीट करता है।

Read More: Gautami Birthday: कॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री जिसमें बॉलीवुड में मचाया तहलका, कमल हासन के साथ रहा है नजदीक का रिश्ता

Husband Killed wife for Gutkha मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजकुमार शराब पीकर घर पहुंचा और घर में हंगामा मचाने लगा अपनी पत्नी से उसने गुटखा खाने के लिए रुपए मांगे। लेकिन पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इतना सुनते ही आरोपी पति का खुन खौल उठा और उसने किचन से चाकू लाकर अपनी पत्नी के सीने में मार दिया।

Read More: Happy Birthday Raza Murad: फिल्मों के इस दिग्गज खलनायक का है ‘श्रीराम’ से खास कनेक्शन, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

अधेड़ महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पड़ोसियों और बच्चे की मदद से घायल महिला को रेलवे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । घटना के बाद आरोपी कपड़े बदलकर घर में ही सो गया । मृतिका के बेटे की शिकायत पर ही औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी राजकुमार मांझी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: दरगाह-मंदिर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भारी पुलिस बल की तैनाती 

आरोपी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी है जो रेलवे मैं हेड टीएनसी के पद से रिटायर हुए हैं। वह इस घटना से सुरभि परिसर क्षेत्र में सनसनी फैल गई बहरहाल यह घटना बताती है कि शराब के नशे में आदमी किस तरह हैवान बन जाता है जिसे सही गलत अपने पराए का भी होश नहीं रहता है। औद्योगिक थाना रतलाम पुलिस मामले की जांच में जुटी है पुलिस आरोपी के मानसिक संतुलन का भी पता लगा रही है।

Read More: क्या इस बार भी वर्ल्ड कप जीतने का सपना रह जाएगा अधूरा? 9 शहरों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड देख आप भी हो जाएंगे हैरान

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक