Income Tax Raid in Ratlam: टैक्स एडवाइजर सुरेश गुप्ता के घर IT का छापा, सुबह-सुबह आधा दर्जन से पहुंची टीम, घर-दफ्तर में जांच जारी

Income Tax Raid in Ratlam: टैक्स एडवाइजर सुरेश गुप्ता के घर IT का छापा, सुबह-सुबह आधा दर्जन से पहुंची टीम, घर-दफ्तर में जांच जारी

  • Reported By: Vinod Wadhwa

    ,
  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 07:50 PM IST

Income Tax Raid in Ratlam/image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रतलाम में IT का छापा,
  • कर सलाहकार सुरेश गुप्ता के घर IT का छापा,
  • इनकम टैक्स टीम की बड़ी कार्रवाई जारी,

रतलाम: Ratlam News: सोमवार सुबह 7 बजे से शहर के बैंक कॉलोनी स्थित वरिष्ठ कर सलाहकार सुरेश गुप्ता के आवास एवं दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया है। इंदौर आयकर विभाग की लगभग एक दर्जन से अधिक अधिकारी सोमवार को आधा दर्जन से वाहन लेकर रतलाम पहुंचे और छापा मारकर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। Income Tax Raid in Ratlam

Read More: Kapil Sharma Murder Case: ‘कपिल शर्मा’ की हत्या से सनसनी! कार से मिला सड़ा-गला शव, पुलिस के सामने कई सवाल

Income Tax Raid in Ratlam: जानकारी के अनुसार यह जांच बोगस बिलों से जुड़े एक गंभीर मामले की आशंका के तहत की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारी घर और दफ्तर दोनों जगह मौजूद दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं और मामले की गहनता से पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल आयकर विभाग ने जांच में अभी तक मिले सबूतों या अन्य जानकारियों को सार्वजनिक नहीं किया है।

Read More: Student Suicide Attempt Case: आत्मदाह की कोशिश करने वाली एफएम कॉलेज की छात्रा की हालत गंभीर, पिता ने प्रार्थना करने की अपील की

Income Tax Raid in Ratlam: इस कार्रवाई के चलते रतलाम में कर संबंधी मामलों में विभाग की सक्रियता देखने को मिली है। संबंधित अधिकारी जल्द ही जांच की प्रगति और आगे की कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी देने की संभावना है।

आयकर विभाग की छापेमारी रतलाम में क्यों की गई?

आयकर विभाग ने रतलाम में वरिष्ठ कर सलाहकार सुरेश गुप्ता के आवास और दफ्तर पर बोगस बिल से जुड़े मामले की आशंका के तहत छापेमारी की है।

आयकर विभाग की छापेमारी में क्या-क्या कार्रवाई होती है?

छापेमारी के दौरान आयकर विभाग अधिकारी घर और दफ्तर के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल करते हैं और बोगस बिल या अन्य वित्तीय गड़बड़ियों के सबूत तलाशते हैं।

क्या छापेमारी के दौरान किसी को गिरफ्तार किया गया है?

इस समय छापेमारी में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिली है। जांच जारी है और विभाग आगे की कार्रवाई की जानकारी देगा।

बोगस बिल क्या होते हैं और ये क्यों गंभीर मामला हैं?

बोगस बिल ऐसे नकली या फर्जी बिल होते हैं जिनका उपयोग टैक्स बचाने या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जाता है। ये कर चोरी के गंभीर मामले हैं।

इस छापेमारी का रतलाम में कर प्रणाली पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

यह छापेमारी कर विभाग की सक्रियता को दर्शाती है और कर चोरी रोकने तथा वित्तीय पारदर्शिता बढ़ाने में मदद करेगी। इससे कर संबंधी मामलों में कड़ाई बढ़ेगी।