Home » Madhya Pradesh » Ratlam Crime News: Public parade of notorious criminals, 48 criminals sent to jail in two days, 26 were taken to court in a procession
Ratlam Crime News: कुख्यात बदमाशों की सरेआम परेड, 48 अपराधी दो दिन में पहुंचे जेल, 26 का जुलूस निकालकर भेजा गया कोर्ट
Ratlam Crime News: कुख्यात बदमाशों की सरेआम परेड, 48 अपराधी दो दिन में पहुंचे जेल, 26 का जुलूस निकालकर भेजा गया कोर्ट
Publish Date - July 3, 2025 / 07:03 PM IST,
Updated On - July 3, 2025 / 07:03 PM IST
Ratlam Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रतलाम पुलिस की सख्त कार्रवाई,
48 बदमाशों पर दो दिन में गिरी गाज़,
26 बदमाशों का निकाला गया जुलूस,
रतलाम: Ratlam Crime News: शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए रतलाम पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। बीते दो दिनों में पुलिस ने कुल 48 आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने 26 बदमाशों का जुलूस निकाला जिससे शहर में यह साफ संदेश गया कि अपराध करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
Ratlam Crime News: इन सभी अपराधियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ये सभी अपराधी लंबे समय से शहर के विभिन्न इलाकों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और रतलाम की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे थे। पुलिस के अनुसार ये बदमाश रात के समय अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम देने के इरादे से सक्रिय रहते थे।
Ratlam Crime News: इन सभी बदमशों पर विभिन्न थानों में कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस लगातार इन पर नजर बनाए हुए थी और अब एक सघन अभियान के तहत इनकी धरपकड़ की जा रही है। रतलाम एसपी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस हर जरूरी कदम उठाएगी।