जबलपुर। college exams postponed Due to corona : बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच इसका असर परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है। कोरोना के कारण रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं की तारीखों में बदलाव किया है। विश्वविद्यालय के फैसले के बाद अब 20 जनवरी से ऑफलाइन मोड पर होने वाली परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होंगी। हालांकि यूनिवर्सिटी के इस फैसले परीक्षाओं के लिए पूर्व निर्धारित प्रणाली यथावत रहेंगी।
यह भी पढ़ें: बदमाशों की अब खैर नहीं… पुलिस ने बनाई टॉप10 बदमाशों की लिस्ट, जुटाई जा रही जानकारियां
college exams postponed Due to corona : कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्र संगठन ओपन बुक से परीक्षा कराने की मांग पर अड़े थे। इसे लेकर हंगामा भी हुआ। जिसके बाद बीती देर रात विवि प्रशासन ने परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया। वहीं अब परीक्षाएं 20 की जगह 27 जनवरी से होगी।
यह भी पढ़ें: इन दो जिलों के स्कूली बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए अब दिए जाएंगे ई- वाउचर, अन्य जिलों के लिए जारी होगा टेंडर
बता दें कि यूनिवर्सिटी में कुछ छात्रों और कर्मचारियों के पॉजिटिव आए हैं। इसे देखते हुए छात्रों ने परीक्षा को टालने के लिए गुहार लगाइ थी। वहीं कुलपति कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में विद्या परिषद की हुई बैठक में परीक्षा की तारीख एक सप्ताह आगे बढ़ाने पर फैसला हुआ। परीक्षा के बाद 15 दिन के अंदर रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंटः धोती-कुर्ता पहनकर बल्लेबाजों ने लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हो रही कमेंट्री