Regional Tourism Conclave In Rewa: सीएम डॉ. मोहन यादव आज रीवा में करेंगे रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का शुभारंभ, कई इंडस्ट्री के हितधारक होंगे सम्मिलित

Regional Tourism Conclave In Rewa: सीएम डॉ. मोहन यादव आज रीवा में करेंगे रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का शुभारंभ

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 01:36 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 01:43 PM IST

Regional Tourism Conclave In Rewa/Image Maker: MP DPR

HIGHLIGHTS
  • सीएम डॉ. मोहन यादव आज रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का शुभारंभ करेंगे।
  • कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आज 26 जुलाई से होगा आयोजन।
  • निवेशक, पर्यटन व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स, होटल इंडस्ट्री के हितधारक होंगे सम्मिलित।

भोपाल: Regional Tourism Conclave In Rewa: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ–साथ पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आज 26 जुलाई को शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें: Big Accident News: यहां भीषण सड़क हादसा.. राजमार्ग पर पलटी यात्रियों से भरी स्लीपर बस, 18 सवारों की दर्दनाक मौत

डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री भी होंगे शामिल

Regional Tourism Conclave In Rewa:  कॉन्क्लेव में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी भी उपस्थित रहेंगे।मध्यप्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और विंध्य क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं को पहचानते हुए राज्य में पर्यटन निवेश को बढ़ाने के लिए रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश में आतिथ्य क्षेत्र के निवेशकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा अक्टूबर माह में भोपाल में आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट की पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत यह रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर में अगस्त एवं इंदौर में सितंबर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Collection: फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान, जानें अब तक की कमाई

डिजिटल पहल, एमओयू, आधारशिला कार्यक्रम एवं अनुबंध

Regional Tourism Conclave In Rewa:  आईआरसीटीसी पोर्टल पर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा बुकिंग पोर्टल का शुभारंभ होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का लोकार्पण मेक माय ट्रिप के साथ एमओयू चित्रकूट घाट में ‘स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस’ परियोजना की आधारशिला का वर्चुअल शिलान्यास होगा।

शहडोल में एफसीआई (फैसिलिटेशन सेंटर फॉर टूरिस्ट्स) का उद्घाटन

मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी में कला एवं शिल्प केंद्रों की स्थापना के लिये एजेंसियों के साथ और इंफ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसियों—मेसर्स बारकोड एक्सपीरिएंशल एवं मेसर्स क्यूयुकी डिजिटल के साथ अनुबंध होंगे।

यह भी पढ़ें: Sub-inspector committed suicide: महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर दी जान.. घरवाले करते रहें फोन पर नहीं मिला जवाब, और फिर..

वन्यजीव, धरोहर और ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं पर होगा मंथन

Regional Tourism Conclave In Rewa:  रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में पर्यटन क्षेत्र पर आधारित विभिन्न सत्र होंगे। मध्यप्रदेश में वन्यजीव, धरोहर और ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं, पर्यटन अनुभव और निवेश पर मंथन होगा। इसमें “वन पथों से विरासत की कहानियों तक : रीवा का पर्यटन पुनर्जागरण”, “मध्यप्रदेश में समग्र पर्यटन अनुभव का निर्माण” और “मध्यप्रदेश में पर्यटन, फिल्म और आतिथ्य क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन के अवसर” विषय पर सत्र होंगे।

हितधारकों पर्यटन व्यवसाय में निवेश की संभावनाओं पर करेंगे चर्चा

रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में ट्रेवल ऑपरेटर्स, होटल व्यवसायियों और टूरिज़्म स्टेकहोल्डर्स के बीच द्विपक्षीय संवाद और पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी। यह सत्र क्षेत्रीय पर्यटन के विकास के लिए बल्कि राष्ट्रीय पर्यटन समृद्धि के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें: Indian Cricketer Retirement News Today: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले आई चिंताजनक खबर

प्रदर्शनी में दिखेगा मध्यप्रदेश का सांस्कृतिक गौरव

Regional Tourism Conclave In Rewa:  रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में विशेष पर्यटन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों, पर्यटन इकाइयों, हॉस्पिटिलिटी ब्रांड्स, होमस्टे, रिसॉर्ट्स, हैंडलूम/हैंडीक्राफ्ट, साहसिक गतिविधियों और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति भी होगी।

यह भी पढ़ें: Sagar mass suicide case: एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड.. दादी, पिता और दो बच्चों की मौत, लेकिन मां..

फैम टूर का आनंद लेंगे हित-धारक एवं निवेशक

Regional Tourism Conclave In Rewa:  रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के समापन अवसर पर चयनित अतिथियों एवं प्रतिनिधियों के लिए फैमिलियाराइज़ेशन टूर (FAM Tour) का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य रीवा एवं आसपास के पर्यटन स्थलों की संभावनाओं से प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है।

सीएम डॉ. मोहन यादव रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का उद्घाटन कब करेंगे?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज  रीवा में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में निवेश और भागीदारी को बढ़ाना है।

सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों में निवेश को प्रोत्साहित करना, स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देना है।

क्या रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव सिर्फ रीवा में ही होगा?

नहीं, रीवा के बाद ग्वालियर (अगस्त) और इंदौर (सितंबर) में भी इसी तरह के कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव के अनुसार इस कॉन्क्लेव का भविष्य में क्या प्रभाव हो सकता है?

यह पहल न केवल स्थानीय पर्यटन को सशक्त बनाएगी, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।

क्या आम लोग भी इस कॉन्क्लेव में भाग ले सकते हैं?

यह कार्यक्रम मुख्य रूप से पर्यटन उद्योग के निवेशकों, हितधारकों और प्रतिनिधियों के लिए है, लेकिन प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आम लोग भी शामिल हो सकते हैं।