hoardings and boards will now be installed in Hindi
Displaced villages will be given the status of revenue village: श्योपुर। कूनो पालपुर को सीएम शिवराज ने बड़ी सौगात दी है। सीएम ने पालपुर के विस्थापित ग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा देने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि कि कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित हुए ऐसे ग्राम जो अभी भी मजरे टोले है, उन्हें पूर्ण राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाएगा। यह कार्यवाही आज से ही शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- मकान में लगी आग! 8 मवेशियों की जलने से हुई मौत, आग लगने का कारण अज्ञात
Displaced villages will be given the status of revenue village: सीएम शिवराज ने कहा कि इस क्षेत्र में 5 स्किल डेवलपमेंट केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें क्षेत्रीय युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम शिवराज ने कूनो नेशनल पार्क में हुए चीता मित्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 5 स्किल केन्द्र बनाकर क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा घोटालेबाज बिशप, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का हो सकता है खुलासा
Displaced villages will be given the status of revenue village: कार्यक्रम में मौजूद केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों के स्किल कम्युनिकेशन की सराहना की और कहा कि यहां के बच्चों का शैक्षणिक स्तर प्रशंसनीय है। बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी है। उन्होंने कूनो के आसपास बसे ग्रामों के लोगों को सहज और सरल बताते हुए उनकी सराहना की और कहा कि कूनो रिर्जव एरिया के संरक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
ये भी पढ़ें- एक और थप्पड़कांड! नोएडा में प्रोफेसर महिला ने गार्ड को इस वजह से मारा चाटा
Displaced villages will be given the status of revenue village: इस दौरान केन्द्रीय मंत्री यादव ने पीएम के “मिशन लाइफ” के बारे बताते हुए इसकी तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सीएम से संबाद भी किया। साथ ही कूनो में चीतों के आने पर खुशी जताई। गौरतलब है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। वे इस दिन एमपी के कूनो पालपुर आएंगे और कूनो को चीतो की सौगात देंगे।