Filmy style fight in Rewa | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
रीवा: Filmy style fight in Rewa: जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में स्थित घूमा गांव के पास प्रयागराज-रीवा हाईवे पर देर रात फिल्मी अंदाज में गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो वाहनों में सवार होकर आए आठ अज्ञात बदमाशों ने एक कार को रोककर उस पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया। बदमाशों ने न सिर्फ कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया, बल्कि उसमें सवार लोगों के साथ भी बेरहमी से मारपीट की।
Filmy style fight in Rewa: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह पूरी घटना इतनी तेजी और आक्रामकता से घटी कि हाईवे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों ने कार के शीशे तोड़े और लाठी-डंडों से हमला कर कार सवारों को घायल कर दिया। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग डर के मारे पास नहीं जा सके। हैरानी की बात यह है कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें बदमाशों की बर्बरता साफ तौर पर देखी जा सकती है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
Read More : CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
Filmy style fight in Rewa: फिलहाल गढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही घटना के पीछे के कारणों की भी जांच की जा रही है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह आपसी रंजिश का मामला है या फिर कोई सुनियोजित हमला।