Rewa Accident News/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa Accident News: रीवा-प्रयागराज मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Rewa Accident News: हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रीवा-प्रयागराज मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। घटना के तुरंत बाद गढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कलेक्टर और एसपी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। कलेक्टर ने मृतकों के परिवारों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।