Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,Rewa News/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa News: 12 अक्टूबर 2025 को शासकीय मार्तंड क्रमांक 01 स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब छात्रों के खाने में खनखजूरा निकला। इस गंभीर लापरवाही की शिकायत जब छात्रों ने शिक्षकों से की तो आरोप है कि शिक्षिका शिवेश श्रीवास्तव ने उन्हें धमकाया और कहा कि यदि यह बात बाहर निकली तो तुम सभी को टीसी दे दिया जाएगा। इस पूरे मामले के विरोध में सैकड़ों छात्र-छात्राएं सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और स्कूल प्रबंधन व छात्रावास की बदहाल व्यवस्था को लेकर लिखित शिकायत सौंपी।
Rewa News: छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में वाटर कूलर तो लगा है लेकिन वह संचालित नहीं हो रहा है। जो पानी वे पीते हैं, वही गंदा पानी स्नान के लिए भी उपयोग में लाया जाता है। इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। छात्राओं ने कहा कि हम लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन अब हमारी सहनशक्ति जवाब दे चुकी है। इसलिए हम सब मिलकर शिकायत करने आए हैं कि हमारी हॉस्टल व्यवस्था सुधारी जाए।
Rewa News: इस मामले पर नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी शिकायत लेकर आए थे। हमने तत्काल जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों और छात्रावासों में भोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों की मांग है कि दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई हो और छात्रावास की मूलभूत सुविधाएं जल्द से जल्द ठीक की जाएं।