Rewa News: रीवा का ‘संजीवनी हॉस्पिटल’ बना मौत का गढ़! बिना पंजीयन चल रहा था इलाज का खेल, फिर जो हुआ…

रीवा शहर की तंग गलियों में खुलेआम चल रहा था एक ऐसा प्राइवेट हॉस्पिटल, जो बिना पंजीयन, बिना डॉक्यूमेंट, और बिना लाइसेंस के मरीजों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ कर रहा था। ‘संजीवनी हॉस्पिटल एवं चेस्ट केयर सेंटर’ नाम का यह प्रतिष्ठान जितना नाम में भरोसा देने वाला था, अंदर से उतना ही खतरनाक साबित हुआ।

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 03:43 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 03:43 PM IST

rewa news

HIGHLIGHTS
  • बिना लाइसेंस और पंजीयन के चल रहा था अस्पताल
  • सरकारी डॉक्टर की पत्नी के नाम पर हो रहा था संचालन
  • जांच टीम से की गई थी अभद्रता, दोबारा की गई कड़ी कार्रवाई

Rewa News: रीवा: रीवा शहर की तंग गलियों में खुलेआम चल रहा था एक ऐसा प्राइवेट हॉस्पिटल, जो बिना पंजीयन, बिना डॉक्यूमेंट, और बिना लाइसेंस के मरीजों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ कर रहा था। ‘संजीवनी हॉस्पिटल एवं चेस्ट केयर सेंटर’ नाम का यह प्रतिष्ठान जितना नाम में भरोसा देने वाला था, अंदर से उतना ही खतरनाक साबित हुआ।

हैरानी की बात यह है कि यह अवैध अस्पताल किसी आम व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ एक वरिष्ठ डॉक्टर की पत्नी द्वारा संचालित किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब छिंदवाड़ा हादसे के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट मोड पर निकली, तो रीवा में मिली ये चौंकाने वाली सच्चाई।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा   

Rewa News: जांच के दौरान पाया गया कि संजीवनी हॉस्पिटल न तो स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत था और न ही उसके पास कोई वैध दस्तावेज मौजूद थे। इसके बावजूद वहां: ओपीडी, एक्स-रे और विभिन्न जांचें हो रहीं थीं, साथ ही दवाएं अस्पताल परिसर में ही बेची जा रही थीं जिसके लिए फार्मासिस्ट तक की तैनाती नहीं थी। यही नहीं, अस्पताल की भव्य इमारत देखकर कोई भी भ्रमित हो सकता था कि यहां सब कुछ वैधानिक होगा, लेकिन असलियत कुछ और ही थी।

प्रशासन ने अस्पताल को किया सील

Rewa News: स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दो दिन पहले जब अस्पताल को नोटिस देकर जांच की गई थी, तब टीम के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। इसी के चलते शुक्रवार को एसडीएम अनुराग तिवारी, सीएमएचओ, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया और अस्पताल को सीज कर दिया गया।

read more: CG Dhan Kharidi 2025 Price Latest News: इस साल इतने रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धानी खरीदी, 15 नवंबर से किसान बेच सकेंगे अपनी फसल, साय कैबिनेट का अन्नदाताओं के हित में बड़ा फैसला

read more: Yes Bank Share: यस बैंक ने लगाई जोरदार छलांग, बनाया 52 हफ्तों का नया रिकॉर्ड, क्या निवेशकों के दिन बदलने वाले हैं? 

रीवा में किस निजी अस्पताल पर कार्रवाई हुई?

संजीवनी हॉस्पिटल एवं चेस्ट केयर सेंटर पर।

अस्पताल क्यों सील किया गया?

अस्पताल बिना पंजीयन, दस्तावेज और फार्मासिस्ट के अवैध रूप से संचालित हो रहा था।

अस्पताल कौन चला रहा था?

संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मुकेश तिवारी की पत्नी।