Rewa Train Robbery: Image Source- IBC24
रीवा : Rewa Train Robbery : रीवा से भोपाल जाने वाली स्पेशल ट्रेन में शनिवार रात एक दुखद घटना सामने आई, जब बदमाशों ने एक महिला से पर्स छीन लिया। पर्स में 8000 रुपये की नकदी और कुछ जेवरात थे, जो घटना के दौरान महिला से लूट लिए गए। इस मामले की शिकायत रविवार को सुरेश कुमार सोनी और आशा सोनी ने की, और मंगलवार को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।
Rewa Train Robbery : महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष, कविता पांडे ने इस घटना पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि रीवा से चलने वाली ट्रेनें अब यात्रियों के लिए असुरक्षित हो चुकी हैं, और उन्होंने हाल ही में रेवांचल एक्सप्रेस में नगर निगम इंजीनियर द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाने की घटना का भी जिक्र किया। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। कविता पांडे ने आगे कहा कि जिस कोच में शराबी उत्पात मचा रहा था, वहां महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, जो इस हिंसक घटना से बुरी तरह सहम गए थे। इसके बावजूद, रेलवे ने इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
Read More : #SarkarOnIBC24: सदन में PM Modi का विपक्ष को जवाब, निशाने पर ‘अर्बन नक्सल’ और शीशमहल
Rewa Train Robbery : घटना के बाद रीवा जीआरपी थाना प्रभारी आर एस ठक्कर ने मामले को संज्ञान में लिया और बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह घटना रेवांचल एक्सप्रेस के अंदर नहीं, बल्कि रीवा से भोपाल जाने वाली स्पेशल ट्रेन में हुई है। पूरी घटना की जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Follow us on your favorite platform: