Rewa Violence | Image Source | IBC24
रीवा: Rewa Violence: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक में सोमवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मृतक का शव सड़क पर रख कर चक्काजाम कर दिया जिससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
Rewa Violence: मृतक की पहचान ऋतुराज सोंधिया के रूप में हुई है जो रविवार शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद और मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों के अनुसार ऋतुराज को तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऋतुराज की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और न्याय की मांग करते हुए शव को जयस्तंभ चौक पर रख कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है।
Read More : Bhopal Gangwar: राजधानी में गैंगवॉर का खूनी खेल! गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने की खुलेआम गोलीबारी, युवक की मौत, असली निशाना था राजा खटीक
Rewa Violence: परिजनों का यह भी आरोप था कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार समझाइश दी जाती रही। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया।