Morena Robbery News: सरपंच के घर डकैतों ने बोला धावा, 60 तोला सोना और 1 करोड़ रुपए लेकर हुए फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

Morena Robbery News: अलापुर गांव की सरपंच मंजू राजकुमार यादव के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है।

Morena Robbery News/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • अलापुर गांव के सरपंच के घर डकैती।
  • 60 तोला सोना और 1 करोड़ रुपए लेकर हुए फरार हुए डकैत।
  • डकैतों ने बंदूक की नोक पर दिया वरदाता को अंजाम।

मुरैना: Morena Robbery News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अलापुर गांव में डकैती की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव की सरपंच मंजू राजकुमार यादव के घर पर मंगलवार रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए परिवार को बंधक बनाकर बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया।चार बदमाशों ने हथियारों की दम पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है, बदमाश सरपंच के घर से 60 तोला सोना, दो बंदूकों को लाखों रुपए कैश लूट कर ले गए।

यह भी पढ़ें: Teachers salary increase news: जुलाई महीने से टीचर्स के खातों में आएगी बढ़ी हुई सैलरी.. वित्त विभाग के पास पहुंची फ़ाइल! सरकार ने किया था इजाफा

पुलिस ने शुरू की जांच

Morena Robbery News:  फरियादी ने बताया कि, जमीन की रजिस्ट्री के लिए हुआ है नगद पैसे घर पर रखे हुए था। हालांकि की घटना की सूचना मिलती ही 11 महीने बाद पहली बार पुलिस अधीक्षक किसी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने भी स्वीकार किया है की घटना बड़ी है और जौरा इलाके में लगातार घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि, टीम लगा दी गई है जल्दी बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआरवी निकालकर ले गए।

पुलिस के अनुसार, बदमाश चार पहिया वाहन से आए थे और उनके पास आधुनिक हथियार थे। बदमाशों ने सबसे पहले सरपंच मंजू यादव और उनके पति राजकुमार यादव को बंदूक की नोंक पर घर के एक कोने में बैठाया और पूरे घर की तलाशी लेते हुए नकदी और जेवर समेट लिए। इस दौरान उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price 2 July: सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट! जानिए अब कितने का मिल रहा है 10 ग्राम सोना?

1 करोड़ नकदी लेकर फरार हुए डकैत

Morena Robbery News:  पीड़ित राजकुमार यादव के मुताबिक, बदमाश करीब 60 तोला सोना और लगभग एक करोड़ रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने यह भी दावा किया है कि चार बदमाशों में से एक को पहचानते हैं, जिसका नाम आसाराम कुशवाहा बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस डकैती की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। वैसे तो जरा थाना इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है लेकिन इस बार बड़ा घटनाक्रम हुआ है और बंदूक की नोक पर बदमाश डकैती डालकर फरार हो गए।