रुद्राक्ष महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का लगा तांता, रुद्राक्ष नहीं मिलने से लोग परेशान

रुद्राक्ष महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का लगा तांता, रुद्राक्ष नहीं मिलने से लोग परेशान! Rudraksh mahotsav second day in sihor

  •  
  • Publish Date - February 17, 2023 / 10:21 AM IST,
    Updated On - February 17, 2023 / 11:16 AM IST

सीहोर। Rudraksh mahotsav second day in sihor कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को ही अनुमान से कहीं अधिक लोगों के पहुंचने से हालात बिगड़ गए। शुक्रवार को दूसरे दिन भी कुबेरेश्‍वर धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा है।

Read More: Tripura Assembly Election : पूरा हुआ त्रिपुरा विधानसभा चुनाव का मतदान, हुई 81 प्रतिशत वोटिंग, 2 मार्च को होगी मतगणना

Rudraksh mahotsav second day in sihor वही कुबेश्वर धाम से आने वाले श्रद्धलुओं आयोजक समिति की अव्यवस्था के बारे में खुलकर बोल रहे है आयोजक समिति के तमाम दावे खोखले साबित हो गई। कुबेधवर धाम में न तो पानी की व्यवस्था है न रुकने की ओर न ही खाने की कोई व्यवस्था देखी गई।

Read More: Trains Cancelled today: यात्रियों के लिए बुरी खबर! रेलवे ने आज कुल 547 ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

प्रसाशन के भी तमाम दावे खोखले साबित हो गई पुलिस , मेडिकल ,पेरस्टाफ़ ट्रफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई इस पर श्रद्धलुओं से लूट खसोट का सिलसिला भी शुरू हो गया, आटो लोडिंग आटो बाइट टेक्टर ट्राली जो भी साधन भक्तो को मिल रहे है उससे वापस अपने घरों की ओर रवाना हो रहे है। श्रद्धलु जान जोखिम में डालकर वापसी के प्रयास कर रहे है।

Read More: राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और गैस टैंकर की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की मौत, मची अफरातफरी 

वहीं श्रद्धालुओं ने का कहना है कि कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पीने के पानी भी मिलना मुश्किल हो गया है। लोगो का आरोप है कि एक बोतल पानी 40 रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं खाने के लिए भी किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। IBC 24 से बातचीत करते हुए परिजनों ने कहा कि नर्मदापुरम से आए हैं। पत्नी लापता हो गई है और नहीं मिल रही है। रुद्राक्ष नहीं मिलने से भी लोग परेशान नजर आ रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक