Russian Dance In Indore: बर्थडे पार्टी में दोस्तों को खुश करने बुलाई रशियन गर्ल्स, दारू पिकर रातभर किया ये काम, वीडियो वायरल

Russian Dance In Indore : गुंडे बदमाशों की इस रशियन डांस पार्टी का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 05:07 PM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 05:14 PM IST

रवि हेमराज सिसोदिया की रिपोर्ट

इंदौर : Russian Dance In Indore: प्रदेश में जहां एक तरफ दावा किया जाता है कि पुलिस प्रशासन आपराधिक गतिविधियों को लेकर सख्त है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की नाक के नीचे बदमाशों ने एक रिसॉर्ट में रशियन डांसर्स को बुलाकर डांस करवाया है। गुंडे बदमाशों की इस रशियन डांस पार्टी का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : BJP Parivartan Sankalp Yatra: राजनाथ सिंह का निशाना, कहा चंद्रयान से लेकर मंगलयान लांच हो गया लेकिन ‘राहुल यान’ नहीं हो रहे लांच..

गैंगस्टर अरुण वर्मा ने दी थी पार्टी

Russian Dance In Indore:  मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर अरुण वर्मा के जन्मदिन के मौके पर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में मनोहर वर्मा, शैलू जायसवाल समेत कई गुंडे बदमाश और सटोरिए भी शामिल हुए थे। इस पार्टी में गुंडे-बदमाशों ने जमकर जाम छलकाएं और रशियन डांसर्स के साथ अश्लील डांस भी किया। डांसर्स और बदमाश चिकनी चमेली और ले ले मजा ले जैसे गानों पर डांस करते नजर आए। गैंगस्टर की इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया समेत अन्य जगहों पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के स्काय लाइन रिसोर्ट का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Karmchari Barkhast News: स्वास्थ्य कर्मियों की बर्खास्तगी से प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी संगठन नाराज, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें : Gaathiya ka ilaaj: क्या आपको भी है गठिया की दिक्कत तो करें ये आसान उपाय, पं. प्रदीप मिश्रा ने बताया टोटका 

पहले भी सामने आया था वीडियो

Russian Dance In Indore:  बता दें कि, कुछ दिन पहले पब के अंदर रशियन डांस का वीडियो सामने आया था। इसके बाद से ही पुलिस लगातार पब पर नजर रख रही थी। साथ ही पुलिस गुंडा अभियान भी चला रही है। वहीं पुलिस की नाक के नीचे रिसॉर्ट में रशियन डांसर्स के साथ गुंडों की पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बरहाल देखना यह होगा कि पार्टी करने वाले इन लोगों पर कब तक कार्रवाई होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें