Sagar News: पति के ही दोस्त के साथ इस हाल में थी महिला, परिवार वालों ने पकड़ा तो बोली- झूठे केस में फंसा दूंगी, पति समेत 4 लोगों ने उठाया ये खौफनाक कदम

पति के ही दोस्त के साथ इस हाल में थी महिला! Sagar Suicide Case Update: Woman had an Affair with Her Husband's Friend

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 10:55 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 12:04 AM IST

शिवम दत्त तिवारी, सागर: Sagar Suicide Case Update बीते दिनों सागर की जिले के खुरई विधानसभा के शहरी थाना क्षेत्र के टीहर गांव में हुए बहुचर्चित सामूहिक आत्महत्या मामले में आज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पत्नी और बचपन के दोस्त के बीच अवैध संबंधों के चलते मनोहर ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मनोहर की पत्नी द्रोपदी लोधी और उसके प्रेमी पर मामला कायम कर उन्हें न्यायालय भेजा था, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Read More : CG News: बेहतरीन काम करने वाले 2 आकांक्षी जिलों और 6 विकासखंडों को मिला गोल्ड मेडल, सीएम साय ने किया सम्मानित, कही ये बड़ी बात 

Sagar Suicide Case Update पुलिस ने बताया कि मृतक मनोहर लोधी की पत्नी द्रोपदी लोधी और मनोहर के बचपन के दोस्त सुरेन्द्र लोधी के बीच लंबे समय से अवैध संबंध था। कई बार द्रोपदी के बच्चों और सास ने उसे सुरेन्द्र के साथ आपत्तिजनक हालत में भी पकड़ा था। लेकिन पकड़े जाने के बाद भी द्रोपदी इनसे डरने और पछतावा करने के बजाय, उल्टा घर वालों को ही झूठे केसों में फंसाने की धमकी देती थी। पत्नी की बेवफाई और दोस्त से मिले धोखे से होने वाली बदनामी के डर से पूरे 45 वर्षीय मनोहर लोधी ने अपनी 70 वर्षीय मां फूलरानी लोधी, 18 वर्षीय बेटी शिवानी लोधी और 16 वर्षीय बेटे अनिकेत लोधी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।

Read More : Weather Update Latest News: अगले 24 घंटे में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

बता दें कि यह घटना सागर समेत पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी थी। आज खुरई पुलिस ने इस मामले में मृतक मनोहर की पत्नी और उसके प्रेमी सुरेन्द्र लोधी को दोषी मानते हुए उन पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।