Sagar Live Suicide: मैं जीना नहीं चाहता… ‘कोई किसी से प्यार ना करें’, इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक ने किया सुसाइड

Sagar Live Suicide: मैं जीना नहीं चाहता... 'कोई किसी से प्यार ना करें', इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक ने किया सुसाइड

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 04:24 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 04:24 PM IST

Sagar Live Suicide/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाकर की आत्महत्या।
  • मृतक की पहचान राहुल अहिरवार के रूप में हुई।
  • परिजनों ने छतरपुर निवासी यूट्यूबर जानवी साहू पर लगाए आरोप।

शिवम दत्त तिवारी/ सागर। Sagar Live Suicide:  सागर के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राहुल अहिरवार के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले राहुल ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए एक वीडियो में अपनी आपबीती सुनाई, जिसमें उसने एक महिला से प्रेम होने और उसके द्वारा शादी का झांसा देकर बाद में धोखा देने की बात कही।

Read More: Sehore News: स्मार्ट मीटर के नाम पर दहशत, हथियारबंद गनमैन के साथ में मीटर लगवाने पहुंची टीम, उपभोक्ता बोले- हमें डराया जा रहा

दरअसल, राहुल के भाई ने बताया कि, जानवी नाम की लड़की अक्सर हमारे घर आया-जाया करती थी और राहुल को घुमाने के लिए भी बाहर ले जाया करती थी। उन्होंने यह भी बताया कि, 2 जून को राहुल का जन्मदिन था, उस दिन जानवी घर आई थी और राहुल को उज्जैन घुमाने के लिए ले गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: Raigarh Heavy Rain: भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी, देखें वीडियो

Sagar Live Suicide:  पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने छतरपुर निवासी यूट्यूबर जानवी साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तहकीकात में जुटी हुई है और संबंधित महिला की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लाइव वीडियो ने भी लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।