Sagar Latest News in Hindi : शाहपुर हादसे पर सीएम की बड़ी कार्रवाई..! इन अधिकारियों को किया सस्पेंड, प्रशासन को नहीं दी थी ये बड़ी जानकारी

Sagar Latest News in Hindi: सीएम डॉ. मोहन यादव ने शाहपुर में हुए हादसे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुर CMO और उपयंत्री को निलंबित कर दिया है।

Sagar Latest News in Hindi

Sagar Latest News in Hindi : सागर। मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें मंदिर के पास की दीवार गिरने से करीब 9 बच्चो की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 9 से 19 के बीच बताई जा रही है. वहीं 4 बच्चे घायल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ये घटना रहली विधानसभा के सानौधा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन हो रहा था।

read more :Ayodhya Rape Case Update : अयोध्या रेप केस में बड़ा खुलासा..! आरोपी सपा सांसद का करीबी, योगी के मंत्री ने कहा- ‘मिट्टी में मिला दिया जाएगा’ 

Sagar Latest News in Hindi : मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। सावन के महीने में यहां सुबह से ही लोग शिवलिंग बनाने लग जाते हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, मंदिर परिसर के बाजू वाली दीवार भरभराकर गिर गई। रेस्क्यू के दौरान रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंच गए। वहीं घायल बच्चों का हाल जानने के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सागर विधायक शैलेंद्र जैन भी अस्पताल पहुंचे।

 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख

घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। सीएम यादव ने एक्स पर लिखा कि आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। ।।ॐ शांति।।

इतना ही नहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने शाहपुर में हुए हादसे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुर CMO और उपयंत्री को निलंबित कर दिया है। बता दें कि पूर्व सरकार में जर्जर मकानों को चिंहित करने नोटिस जारी किए थे। प्रशासन को अवगत न कराने के आरोप में निलंबित किया है। सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp