This browser does not support the video element.
mla misbehave with woman in train : इस वीडियो में विधायक कहते हुए सुनाई भी दे रहे है कि महिला । अपने बच्चे के सिर पर हाँथ रख कर बोले कि हम लोगो ने उसके साथ अभद्रता की है तो सब मुकदमे हमें मंजूर है। यह वीडियो सोसल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। गौरतलब है कि कल यह मामला सामने आया था। जिसमे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में अपने 7 माह के बच्चे के साथ सफर कर रही। महिला के पति ने ट्वीट कर रेलवे प्रशासन से मदद मांगी थी,ट्वीट में लिखा गया था, कि दो शराब पिये हुए व्यक्ति उसकी पत्नी के साथ अभद्रता कर रहे है। शिकायत पर ट्रेन में पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की और जानकारी निकल कर सामने आई कि, महिला ने जिस दो व्यक्तियों के ऊपर अभद्रता का आरोप लगाया है वे सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ है।