Sagar Kinnar Suicide/Image Sourec: IBC24
सागर: Sagar Kinnar Suicide: मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मोतीनगर थाना क्षेत्र के इतवारी टौरी का रहने वाला एक किन्नर मानसिक प्रताड़ना और दबाव बनाए जाने से परेशान होकर टीकमगढ़ में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
Sagar Kinnar Suicide: जानकारी के अनुसार, मृतक किन्नर ने अपनी आत्महत्या से पहले आरोप लगाया कि गुरु किरण नायक उर्फ कलीम खान उस पर धर्म परिवर्तन और गौ-मांस खाने के लिए दबाव डाल रहा था। फरियादी किन्नर के पास वीडियो और अन्य साक्ष्य होने का दावा है, जिससे उसने यह पुष्टि की कि मानसिक दबाव उसके लिए असहनीय बन गया था। इसके साथ ही, किन्नर ने अधिकारियों से रंगमहल निवास के CCTV फुटेज खंगालने की मांग भी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरी तरह जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की समीक्षा कर रही है।
सागर : किन्नर ने फांसी लगाकर दी जान : धर्मांतरण, गौमांस खाने के लिए प्रताड़ना का आरोप#Sagar #MPNews #TransgenderRights #Transgender #KinnarCommunity @MPPoliceDeptt @CMMadhyaPradesh @SPSagarmp
— IBC24 News (@IBC24News) January 14, 2026
वही दूसरा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी से लगातार विवाद और पुलिस थाने में शिकायत करने से आहत पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना न सिर्फ एक परिवार को तोड़ गई है, बल्कि घरेलू विवादों में बढ़ते मानसिक तनाव पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। जैतपुर थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के सामने स्थित किराए के मकान में रहने वाले 34 वर्षीय राम नारायण कहार, जो एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्यून के पद पर कार्यरत थे, ने घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। 12 जनवरी को पत्नी ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया।